NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

फीडे विश्व कप : आज से शुरू होगा दूसरा राउंड

by Devansh Singh - 04/11/2025

फीडे विश्व कप 2025 के पहले राउंड की दूसरी क्लासिकल बाजी के परिणाम के साथ ही विश्व कप में कई खिलाड़ी अगले दौर में पहुँच गए तो कई विश्व कप से बाहर हो गए जबकि कुछ खिलाड़ी अपना टाई ब्रेक मुकाबला खेलते नज़र आये। भारतीय खिलाड़ियों में प्रणव वी नें अल्जीरिया के बौलरेंस एडिने को लगातार दूसरे मुक़ाबले में पराजित करते हुए 2-0 से अगले दौर में प्रवेश कर लिया तो सूर्या शेखर गांगुली नें अजरबैजान के अहमद अहमदज़ादा को 2-0 से पराजित किया । भारत के रौनक साधवानी नें आज एक बढ़िया एंडगेम खेला और साउथ अफ्रीका के डेनियल बारिस को पराजित किया और 1.5 -0.5 से राउंड जीत गए । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में प्रणेश एम नें कज़ाकिस्तान के सतबेक अख्मेदिनोव को ,इनियन पी नें क्यूबा के असोन ईसीडरो को, कार्तिक वेंकटरमन नें कोलंबिया के रोबेर्टो ग्राकीया को 1.5-0.5 से मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। पढ़े देवांश सिंह की यह रिपोर्ट, फोटो FIDE Michal Walusza, Shahid Ahmed.



दिप्तायन, अरोण्यक और नारायण ने जीते टाई ब्रेक मुकाबले।

कल हुए टाईब्रेक मुकाबलों में भारत के अरोण्यक घोष ने पोलैंड के अपने से मज़बूत खिलाड़ी बार्टेल मातेऊश पर शानदार जीत हासिल की, तो वहीं दूसरी ओर दिप्तायन घोष ने भी लगातार अपने दोनों टाईब्रेक मुकाबले जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। साथ ही एस.एल. नारायण भी अपने दोनों मुकाबले जीत गए और वे भी दूसरे मुकाबले में खेलते नज़र आएंगे। हालांकि राजा ऋत्विक और ललित बाबू को टाईब्रेक में हार का सामना करना पड़ा और वे प्रतियोगिता से बाहर हो गए। कल से शुरू होने वाले दूसरे राउंड में अब ये खिलाडी फिर शानदार बाजिया खेलते नज़र आएँगे। अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में अर्जेंटीना के ओरो ने बड़ा उलटफ़ेर करते हुए 5 -3 से मुकाबला अपने नाम किया। ओरो दूसरे चक्र में काले मोहरो से विदित से खेलते नज़र आएँगे।

ओरो रहे आज के प्लेयर ऑफ़ थे डे।

नीचे देखे टाई ब्रेक के कुछ शानदार मुकाबले :

अरोण्यक ने सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए मात्र 19 चालो में अपनी बाजी जीतकर बढ़त बना ली थी। उन्होंने बार्टल के वजीर को 19वी चाल पर अपने मोहरो से घेर लिया और शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद बार्टल ने एक बाजी जीत कर वापसी तो की पर अरोण्यक लगातार 2 मुकाबले जीत कर दूसरे राउंड में प्रवेश कर गए।

दिप्तायन ने अपने पहले ही दोनों 15+10 के टाई ब्रेक मुकाबले जीत कर आसानी ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया।

एस.एल. नारायण भी अपने दोनों शुरुवाती टाई ब्रेक मुकाबले जीते और दूसरे राउंड में प्रवेश किया

नीचे दी हुई लिंक से देखे दूसरे राउंड में होने वाले मुकाबले

राउंड 2

नीचे देखे राउंड 1 के सभी मुकाबले।

आज से शुरू होने वाले मुकाबलों की जानकारी के लिए देखते रहे हिंदी चैस बेस इंडिया।




Contact Us