NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

केयर्न्स कप 2025 : हम्पी -हरिका की विजयी शुरुआत

by Niklesh Jain - 11/06/2025

सेंट लुईस , यूएसए में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हंपी और ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने पांचवें केयर्न्स कप 2025 के पहले राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की है ।कोनेरु हम्पी नें जॉर्जिया की शीर्ष खिलाड़ी  नाना डज़गनिड्जे को पराजित किया , जबकि हरिका ने मेजबान देश की प्रतिभाशाली खिलाड़ी यिप  कैरिसा के खिलाफ एक लंबे चले एंडगेम में जीत हासिल की। केयर्न्स कप के इस पांचवें संस्करण की शुरुआत बेहद रोमांचक रही। पहले राउंड में खेले गए सभी पांच मुकाबलों का परिणाम आया, यानी कोई भी ड्रॉ नहीं हुआ। Photo: Lennart Ootes/Saint Louis Chess Club



5वां केयर्न्स कप शतरंज : हंपी और हरिका ने शानदार जीत के साथ की शुरुआत

सेंट लुईस शतरंज क्लब नें एक महिला विशेष ग्रांड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता की  कुल पुरस्कार राशि को बढ़ाकर $250,000 डॉलर कर दिया है जिसमें  शीर्ष तीन पुरस्कार: 60,000, 50,000 और 40,000 डॉलर है । पहले राउंड में खेले गए सभी मुक़ाबले के परिणाम जीत और हार के तौर पर सामने आए जिसनें पहले ही दिन इस प्रतियोगिता का माहौल गरमा दिया है ।

ग्रांड मास्टर कोनेरु हंपी और जीएम नाना डज़गनिड्जे के बीच पिछला क्लासिकल मुकाबला दो साल पहले इसी टूर्नामेंट में हुआ था, जिसे जॉर्जियाई खिलाड़ी ने जीता था। इस बार भी उन्होंने वापसी करके बेहतर स्थिति बना ली थी, लेकिन निर्णायक क्षण में वह गलत चालें चल गईं। सेमी स्लाव ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हम्पी नें 28वीं चाल में नाना की वजीर की गलत चाल का फायदा लेते हुए 31 चालों में खेल अपने नाम कर लिया 

ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली और आईएम कैरिसा यिप के बीच पिछला क्लासिकल मुकाबला ड्रॉ रहा था। यह मुकाबला भी ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन एंडगेम में यिप ने पॉन बलिदान करके बड़ी भूल कर दी। राय पोलेज ओपनिंग के मरफ़ी डिफेंस में हुआ यह मुक़ाबला सफ़ेद मोहरो से हरिका नें 118 चालों तक चले मैराथन में अपने नाम किया । 

अन्य मुकाबलों में गत विजेता चीन की तान झोंगयी को पोलैंड की एलीना काशलिंस्काया के हाथों हार का सामना करना पड़ा ।

कज्जकिस्तान की  बिबिसारा असाउबायेवा नें उक्रेन की मारिया मुझिचुक के खिलाफ क्लासिकल फॉर्मेट में पहली बार जीत दर्ज की

तो मेजबान यूएसए की एलिस ली ने जॉर्जिया की नीनो बत्सियाशविली को हराया। 

देखे सभी मुक़ाबले

राउंड 1 के परिणाम

राउंड 2 के मुक़ाबले

राउंड 1 के बाद की शुरुआती रैंकिंग




Contact Us